उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

खाई में गिरी कार, दो की मौत एक घायल

खाल्यूडांडा -भौन मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास हुआ हादसा

कोटद्वार। थाना धुमाकोट क्षेत्रांतर्गत एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कार सवार एक अन्य ब्यक्ति घायल हो गया। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

थाना धुमाकोट में आज दोपहर भौन -खालूडांडा मार्ग पर चिमचोणिया दंगल के पास एक कार दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।

पुलिस ने बताया कि आल्टो कार संख्या डीएल 5 सीआर 4864 दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से इसमें सवार दो ब्यक्तियो रमेश लाल (70 वर्ष) पुत्र मुकुन्दी लाल निवासी ग्राम मैरा धुमाकोट व प्रदीप (37 वर्ष) पुत्र धीरेन्द्र निवासी सिमटंडा धुमाकोट की मौत हो गयी थी। जबकि इस दुर्घटना में घायल किशोर कुमार (35 वर्ष) पुत्र लीला राम निवासी परशुराम इनक्लेव बुराड़ी नई दिल्ली को अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल कराया गया है।

पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भरकर विधिक कार्यवाही कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button