उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनाचंपावत
बनबसा में अफीम समेत एक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

चंपावत। बनबसा पुलिस व स्पेशल आपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने एक ब्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गश्त के दौरान सेना छावनी के निकट कमलपथ से एक ब्यक्ति को शक होने पर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 986 ग्राम अफीम बरामद हुयी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ब्यक्ति ने अपना नाम वसीम खान (50) निवासी अशफाकनगर, शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताते ही कहा कि उक्त अफीम वह पीलीभीत से खरीदकर बनबसा में बेचने लाया था।
पुलिस द्वारा आरोपी वसीम खान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया कर उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।










