उत्तराखण्डपौड़ी
स्मैक समेत एक व्यक्ति गिरफ्तार, एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

कोटद्वार। पुलिस व सीआईयू टीम की संयुक्त टीम द्वारा बीईएल रोड़ पर चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति से 7.85 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस द्वारा बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 2,35,500 रुपए आंकी गई है
गिरफ्तार आरोपी शेरखान पुत्र अब्दुल करीम निवासी जौनपुर कोटद्वार के विरूद्ध कोतवाली में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल चौहान प्रभारी सीआईयू, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार व आरक्षी गंभीर सिंह शामिल रहे।


