चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज

कोटद्वार। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा सोमवार देर शाम स्वर्गाश्रम गद्दी तिराह पार्किंग के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक की तलाशी लेने पर एक सौ बत्तीस ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम मनोज (39) पुत्र बुधीराम निवासी वानवाड़ी वाडा शिवरकर गार्डन थाना वानवाड़ी पुणे महाराष्ट्र बताया। उक्त चरस को वह हरिद्वार से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बेचने के लिए लाया था।
थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी रामझूला उप निरीक्षक उत्तम रमोला, मुख्य आरक्षी सुवर्धन व पीआरडी जवान विमल शामिल रहे












