उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

अटल वयो अभ्युदय योजना के तहत 60 मरीजों के हुए मोतियाबिंद आपरेशन

उत्तरकाशी(ठाकुर सुरेंद्र पाल सिंह)। समाज कल्याण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत दो दिवसीय मोतियाबिंद शल्य क्रिया शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया।

जिला अस्पताल में आयोजित दो दिवसीय शिविर में विभिन्न विकास खंडों से पहुंचे 60 मरीजों के वरिष्ठ नेत्र शल्य चिकित्सक डा. नेहा पांगती, डा. आस्था रावत तथा सतीश नौटियाल द्वारा सफल आपरेशन किए गए।

शिविर में बुजुर्गों को नेत्र संबंधी समस्याओं के अलावा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का भी एक उदाहरण बना। शिविर में वृद्धजनों को स्वास्थ्य के प्रति संबंधित जागरूक करते हुए चिकित्सकों द्वारा उन्हें आंखों की देखभाल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी वृद्धजनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की गयी थी। शिविर के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीएस रावत तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी ने अटल वयो अभ्युदय योजना के वाहनों को जनपद मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button