उत्तरकाशीउत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटना

पिकअप से अवैध शराब का जखीरा बरामद, चालक फरार, मुकदमा दर्ज

हिमाचल से उत्तराखंड लाई जा रही थी बरामद शराब

उत्तरकाशी। मोरी थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान हिमाचल सीमा से अवैध देशी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस की सतर्कता के चलते उत्तराखंड सीमा पर ही यह शराब का जखीरा पकड़ा गया। पुलिस द्वारा बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 4.30 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मोरी की टीम द्वारा शनिवार को हिमाचल से लगे आराकोट स्थित सनेल बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान हिमाचल के कुड्डू की ओर से आ रहे पिकअप संख्या एचपी 62/4626 का चालक पुलिस को देखकर बैरियर से कुछ दूरी पहले ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 85 पेटी संतरा ब्रांड देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने थाना मोरी में अज्ञात के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पिकअप को सीज किया है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान,चौकी प्रभारी आराकोट भगत राम नौटियाल, आरक्षी अनिल तोमर, नितेश, अरविंद असवाल व पीआरडी जवान दीपक डोभाल शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button