उत्तराखण्डक्राइमपौड़ी

पकड़े गए मोटर साइकिल चोर, चोरी की बुलेट हुई बरामद

लक्ष्मणझूला क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी की घटना को दिया था अंजाम

कोटद्वार। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने चोरी की बाईक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है

थाना लक्ष्मणझूला में गत 30 अक्टूबर को अवि कुमार निवासी गली नंबर 32 शीशम झाड़ी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल ने तहरीर देकर बताया कि मैने अपनी हंटर 350 बुलेट मोटर साइकिल यूके14 जे/ 9444 को स्वर्गाश्रम गद्दी के पास पार्क कर रखा था। जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटर साइकिल को चोरी कर ले गया है। थाना लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

गठित टीम द्वारा काफी खोजबीन के बाद गुरुवार देर रात को अक्षत पुत्र देवदत्त निवासी कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), अभिषेक पुत्र मोहन लाल निवासी कस्बा खतौली जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) को चोरी की हंटर मोटरसाइकिल संख्या यूके14 जे/ 9444 तथा घटना में प्रयुक्त हीरो होंडा पेशन बाईक यूपी15 बी जे/ 0249 समेत स्पेक्ट्रम माल के सामने गोल्फ सोसाइटी जी ब्लाक सेक्टर 50 नोएडा (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं। कुछ दिन पहले दोनों अपनी पैशन मोटरसाइकिल से लक्ष्मणझूला क्षेत्र में घूमने आए थे। यहां से वह हंटर बुलेट मोटर साइकिल को चोरी कर ले गए थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय पौड़ी में पेश किया गया। न्यायालय ने आदेश पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

वाहन चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, अपर उप निरीक्षक सुरेंद सिंह, आरक्षी चंद्रपाल व चंद्रशेखर शामिल रहे

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button