उत्तराखण्डपौड़ी

श्रीनगर में सीडीएस व एनडीए परीक्षा सम्पन्न, 571 अभ्यर्थी हुए शामिल, 271 रहे अनुपस्थित

पौड़ी। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीडीएस और एनडीए की परीक्षा श्रीनगर के चार परीक्षा केंद्रों में सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 870 पंजीकृत अभ्यर्थियों के सापेक्ष 599 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 271 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सीडीएस परीक्षा में कुल 305 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इस परीक्षा में 106 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के लिये हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहले केंद्र पर 181 में से 122 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। जबकि 59 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। वहीं दूसरे केंद्र पर 124 अभ्यर्थियों में से 77 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 47 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इसी तरह एनडीए परीक्षा में कुल 565 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 400 अभ्यर्थी उपस्थित और 165 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके लिये श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर में 373 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 258 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, इस परीक्षा में 155 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उधर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 192 अभ्यर्थियों में से 142 अभ्यर्थी उपस्थित और 50 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

अपर जिलाधिकारी गर्ब्याल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े और पुख्ता इंतजाम किये गये थे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button