चरस बरामद, बाइक सवार गिरफ्तार
पुलिस व एसओजी की टीम को चैकिंग के दौरान मिली सफलता

चंपावत। रीठासाहिब पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान बाइक सवार के कब्जे से 1.560 किग्रा चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम किया है।
गत बुधवार को थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट व एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सूखीढांग रीठासाहिब साहिब मार्ग पर मच्छाड़ के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान स्पलेंडर बाइक संख्या यूके03/सी-072 पर सवार एक युवक की तलाशी लेने पर उसके बैग से चरस बरामद हुई। पुलिस द्वारा आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक में अपना नाम पंकज सिंह मेहरा (24) पुत्र राम सिंह मेहरा निवासी ग्राम अधोडा थाना खनस्यूं जनपद नैनीताल बताते हुए कहा कि वह अधोड़ा क्षेत्र से इस चरस को टनकपुर में बेचने ले जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के बैग से 1.560 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना रीठा साहिब में एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चरस तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया गया है।
पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी मतलूब खान, गणेश सिंह, पूरन नाथ गोस्वामी, महेन्द्र डंगवाल, आरक्षी सूरज कुमार, नासिर हुसैन समेत महिला आरक्षी रचनावती शामिल थी।












