कार सवार तीन युवकों से चरस बरामद
पुलिस ने बरामद चरस की अनुमानित कीमत एक लाख साठ हजार रुपए आंकी

कोटद्वार। पुलिस टीम व सीआईयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कार सवार तीन युवकों से चरस बरामद की है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई चरस की अनुमानित कीमत एक लाख साठ हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि आज बुधवार सिद्धबली बैरियर के पास पुलिस व सीआईयू की टीम द्वारा वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान नेक्सन कार संख्या यूके15 /डी 4495 की तलाशी लेने पर कार में सवार तीन युवकों सतेन्द्र रावत निवासी निंबूचौड़ कोटद्वार, रोहित डोबरियाल निवासी मवाकोट कोटद्वार व भास्कर नेगी निवासी निंबूचौड़ कोटद्वार के पास से 804 ग्राम चरस बरामद हुयी।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी भास्कर नेगी के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस द्वारा आरोपियो को न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी, प्रभारी सीआईयू उपनिरीक्षक जयपाल चौहान, मुख्य आरक्षी सुनील मलिक, आरक्षी धीरेन्द्र प्रसाद, आरक्षी पवन कुमार, आरक्षी सीआईयू हरीश कुमार व आरक्षी सीआईयू अमरजीत शामिल थे।











