प्रमुख बीना राणा ने क्षेत्र पंचायत की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
नोडल अधिकारियों ने विभागीय कार्यक्रमों की दी जानकारी, समितियों का हुआ गठन

कोटद्वार। क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की बैठक ब्लाक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागवार चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या सामने रखी। प्रमुख बीना राणा ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनकर विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी गई। जिसमें जल संस्थान के सहायक अभियन्ता देवेश पचौरी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 36 ग्रामों में कार्य किया जा रहा है तथा ग्राम पंचायत हिलोगी में पेयजल की समस्या का जल्द ही निराकरण किया जाएगा। वहीं, डा. आर्यन सैनी ने बताया कि गुरुवार आगामी 24 सितंबर को विकासखण्ड में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे।

ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का जल्द निस्तारण कर इसकी सूचना सम्बन्धित जनप्रतिनिधि एवं खंड विकास कार्यालय को भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र के विकास कार्यो में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करें।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट द्वारा ग्राम्य विकास विभाग की जानकारी दी गयी। वहीं, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कृष्णपाल सैनी ने समितियों के गठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड स्तर पर छह समितियों का गठन किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन टीकाराम कौठियाल सहायक खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख नीलम नैथानी, जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


