उत्तराखण्डपौड़ी

प्रवासियों द्वारा गोद लिए गए गांवों में होने वाले कार्यों की योजना तैयार कर प्रस्तुत करें: मुख्य विकास अधिकारी

उत्तराखंड प्रवासियों द्वारा जिले के पांच गांवों को लिया गया है गोद

पौड़ी। उत्तराखंड प्रवासियों द्वारा जनपद के पांच गांवों को गोद लिए जाने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गोद लिए गांवों में जो भी कार्य होने हैं उसकी कार्य योजना तैयार कर दो दिन के भीतर प्रस्तुत करें।

शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत ने आयोजित बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि उत्तराखंड के प्रवासियों द्वारा गोद लिए गांवों के अंतर्गत विद्यालयों में लैब, फर्नीचर, वीसी कक्ष, कम्प्यूटर सहित जो भी अन्य कार्य किए जाने हैं उनकी पूरी कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि यमकेश्वर के पंचूर गांव में आईजीएल (इंडिया ग्लाइकोल्स लि.) द्वारा बनाए गए विद्यालयों की तर्ज पर प्रवासियों द्वारा गोद लिए गांवों में भी उसी के अनुरूप कार्य किया जाए। वहीं उन्होंने सीएमओ को कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रवासियों द्वारा जो कार्य किए जाने हैं उसका सर्वे करें। जिससे ग्रामीणों को गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी। इसके अलावा उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रवासियों द्वारा गोद लिए गांवों में शिक्षा, स्वरोजगार, पर्यटन व स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिससे शासन व उत्तराखंड प्रवासियों को उन कार्यों की जानकारी दी जा सकेगी।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश चंद्र गुणवंत ने यह भी निर्देश दिया कि प्रवासियों द्वारा गोद लिए गांवों में जो लोग बाहर रह रहें हैं उनका डेटा बेस तैयार करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान द्वारा पूर्व में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय प्रवासी सेल का गठन किया गया था। उन्होंने सेल के माध्यम से संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे कि वह गांवों का सर्वे कर आवश्यक कार्यों की डीपीआर तैयार करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गुणवंत ने बताया गया कि एके काला द्वारा विकास खंड खिर्सू के पंडल्यूं, महेंद्र सिंह ने विकास खंड कल्जीखाल के हरकोट मल्ला व हरकोट तल्ला, मनीष जुगरान ने विकास खंड यमकेश्वर के पिलखेड़ी, अनीता शर्मा ने विकास खंड कल्जीखाल के बिलखेत व अनिल बहुगुणा ने विकास खंड खिर्सू के पोखरी, बुघाणी और खिर्सू गांव को गोद लिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button