उत्तरकाशीउत्तराखण्ड

मुख्य विकास अधिकारी ने लिया पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायजा

नौगांव, पुरोला व मोरी में मतगणना स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को किया निर्देशित

उत्तरकाशी। जनपद उत्तरकाशी के विभिन्न विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से सम्पन्न की जा रही हैं। जिसके तहत मुख्य विकास अधिकारी (उप जिला निर्वाचन अधिकारी) ने नौगांव, पुरोला और मोरी ब्लॉकों में मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों वो कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल द्वारा निरीक्षण के दौरान राइका नौगांव, पुरोला एवं मोरी में बनाए गए मतगणना स्थलों पर बिजली, पेयजल, दूरसंचार, इंटरनेट कनेक्टिविटी, बेरिकेटिंग व सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता एवं सुगमता से संपन्न कराने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी सेमवाल ने कहा कि पंचायत चुनाव एक संवेदनशील व महत्वपूर्ण दायित्व है। अतः मानसून जैसी संभावित प्राकृतिक चुनौतियों को देखते हुए समस्त अधिकारी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी और तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने निर्वाचन कार्य में लगे रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारियों व अन्य कार्मिकों से कहा कि वह पूरी निष्ठा और मनोयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया, आवश्यक निर्वाचन प्रपत्रों एवं सामग्री के सुव्यवस्थित प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण भ्रमण के समय खंड विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी नौगांव प्रकाश पंवार, नोडल अधिकारी पुरोला सुरेश चौहान, नोडल अधिकारी मोरी शशि भूषण बिंजोला सहित निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button