मुख्य विकास अधिकारी यमुनोत्री धाम में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को किया निर्देशित

उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने धाम में सुरक्षात्मक कार्यों, निर्माण कार्यों और तीर्थयात्रियों की सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विभिन्न विभागों को सख्त निर्देश दिए।

सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल ने निरीक्षण के दौरान लोनिवि, सिंचाई और सुलभ इंटरनेशनल सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं को शीघ्रता से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देते हुए विशेष रूप से आरसीसी वाल निर्माण जैसे सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी सेमवाल ने अधीक्षण अभियंता (लोनिवि एवं सिंचाई) को निर्देशित करते हुए निर्देशित किया कि आवश्यक निर्माण कार्यों को तत्परता के साथ पूर्ण किया जाए तथा समस्त कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
पेयजल, विद्युत, स्वच्छता और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को ‘ग्राउंड जीरो’ पर रहकर कार्यों को सम्पन्न करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि यमुनोत्री धाम में अधिकांश निर्माण कार्य प्रगति पर हैं और इन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी सेमवाल ने यमुनोत्री हैलीपैड तक संपर्क मार्ग को बेहतर बनाने के साथ साथ सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगाए जाने के निर्देश भी लोनिवि को दिए।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती समेत अन्य कईं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।











