उत्तराखण्डनैनीताल

हल्द्वानी में जून तीसरे सप्ताह से दौड़ेंगी सिटी बसें, आरटीए बैठक में लिया निर्णय

हल्द्वानी। शहर के छह मार्गों में जून तीसरे सप्ताह से सीएनजी अथवा बीएस-6 मानकों पर आधारित सिटी बसें दौड़ेंगी। बसों का संचालन प्राईवेट बस आपरेटरों द्वारा किया जाएगा। यह निर्णय रीजनल ट्रांसपोर्ट आथॉरिटी (आरटीए) की आयोजित बैठक में लिया गया है।

मंगलवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में आयोजित रीजनल ट्रांसपोर्ट आथॉरिटी बैठक की अध्यक्षता सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने की। बैठक में सिटी बस संचालन को लेकर अनेक बिंदुओं पर मंजूरी दी गयी। इस योजना के तहत हल्द्वानी के मार्गों पर सिटी बसें चलाई जाएंगी। सिटी बस सेवा का संचालन प्राइवेट ऑपरेटरों के माध्यम से किया जाएगा। जिन्हें बसों की खरीद के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। इस नई योजना के तहत विभिन्न मार्गों पर शहर के भीतर कुल 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। सभी सिटी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी अथवा बीएस-6 मानकों पर आधारित होंगी। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।

इसके अलावा सिटी बसों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, कलर बोर्ड और बड़े अक्षरों में रूट नंबर भी अंकित किया जाएगा। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बस का रंग भी एक समान रखा जाएगा ताकि यात्री इन्हें आसानी से पहचान सकें। महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।

सिटी बस सेवा के संचालन को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। गर्मियों में बसों का संचालन सुबह साढे छह बजे से रात साढे आठ बजे तक तथा सर्दियों में सुबह आठ बजे से रात साढे आठ बजे तक किया जाएगा।

सिटी बस सेवा के मार्ग –

मार्ग नंबर 1. (दूरी 45.60 किमी)
रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग।

मार्ग नंबर- 2.(33.60 किमी)
बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौर, पंचायत घर, पाल कॉलेज, त्ज्व्, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन।

रूट नंबर-3 (33.60 किमी)
बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सर्किट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चुराने वापस बस स्टैंड।

रूट नंबर- 4.(12.20 किमी)
बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल से मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड।

रूट नंबर- 5.(18.80 किमी)
बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा।

रूट नंबर- 6.(21.60 किमी)
बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button