उत्तराखण्डपौड़ी

स्वच्छता ही सेवा: जिला न्यायालय पौड़ी स्वच्छता अभियान करेगा आयोजित

18 मई रविवार को प्रात: साढे सात बजे स्वच्छता अभियान की होगी शुरुआत

पौड़ी। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के तत्वाधान में 18 मई रविवार को प्रात: साढे सात बजे स्वच्छता अभियान आयोजित किया जायेगा। यह अभियान जिला न्यायालय परिसर पौड़ी तथा जनपद के अन्य न्यायालय परिसरों में एक साथ आयोजित होगा।

जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष जिला जज अकरम अली ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का उद्देश्य केवल न्यायालय परिसरों की साफ सफाई ही नहीं, बल्कि समाज में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना भी है।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखना हम सभी का नैतिक एवं सामाजिक कर्तव्य है। इसी भावना के अंतर्गत यह अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ता साथियों से अनुरोध किया कि वह इस अभियान में सक्रिय सहभागिता कर स्वच्छ भारत मिशन को सशक्त बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम न केवल न्यायिक संस्थाओं की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है। बल्कि यह संदेश भी देता है कि स्वच्छता एक सामूहिक प्रयास है, जो नागरिक सहभागिता से ही संभव है।

इस अभियान में जनपद न्यायालय पौड़ी गढ़वाल के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, बाह्य न्यायालय कोटद्वार, श्रीनगर एवं लैंसडाउन के न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत जनपद के समस्त बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव तथा अधिवक्तागण प्रतिभाग करेंगे। इस अभियान की शुरुआत प्रातः साढे सात बजे जिला न्यायालय परिसर पौड़ी में की जायेगी। अन्य न्यायालय परिसरों में यह कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार संपन्न होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button