कल्जीखाल में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता सम्पन्न

पौड़ी। कल्जीखाल विकास खंड में संकुल स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल स्तरीय सभी ग्यारह विद्यालयों के छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धारी में बुधवार को आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ राइका पुरियाडांग के प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने किया। प्रतियोगिता संकुल समन्वयक पंचाकी प्रेम प्रकाश कुकरेती के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। जिसमें छात्राओं द्वारा विभिन्न थीम पर अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी। प्रतियोगिता में संगीतमय कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, नुक्कड़ नाटक, लोक गायन व शिक्षिकाओं की छात्राओं के साथ सामूहिक स्टॉल प्रदर्शनी लगायी गयी।छात्राओं व उनके अभिभावक द्वारा पारंपरिक परिधानों में संयुक्त रैम्प वाक आकर्षण का केंद्र रहा।जीपीएस धारी में अध्ययनरत चर्चित नन्हें ढोल वादक प्रियांशु और विनीत की डौंर थाली पर जुगलबंदी जागर प्रस्तुति को उपस्थितजनों द्वारा बेहद सराहा गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथि द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
इस मौके पर बतौर अतिथि क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी ने कहा कि वह हमेशा ग्रामीण इलाकों के विद्यालय में अध्य्यनरत छात्र छात्राओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को सोशल मीडिया व पत्रकारिता के माध्यम हमेशा समाज के सामने लाने का प्रयास करते है। ताकि उन्हे एक बेहतर मंच मिल सके। जिसका उदाहरण जीपीएस धारी में अध्ययनरत दो भाई प्रियांशु व विनीत हैं। यह अपनी ढोल वादन कला को प्रदेश ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी दिखा चुके हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के हाथों पुरस्कृत भी हो चुके है।
इस अवसर पर जीपीएस धारी के प्रधानाध्यापक बलवंत सिंह रावत, प्रधानाध्यापक जीपीएस ओलना सुदर्शन सिंह पुंडीर समेत शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे।










