उत्तराखण्डपौड़ी

ग्रीष्मकाल में पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में अभी से तैयारियां करें पूरी: जिलाधिकारी

पौड़ी। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन व ग्रीष्मकाल में पेयजल किल्लत को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने ग्रीष्मकाल के दौरान जिन क्षेत्रों में पेयजल किल्लत की संभावना को देखते हुए उन क्षेत्रों में अभी से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश देते हुए जल जीवन मिशन के कार्यों को जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।

गुरुवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि ग्रीष्मकाल में जिन क्षेत्रों में पेयजल की किल्लत होने की संभावना है उन क्षेत्रों के गांवों को चिन्हित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत कर जल निगम व जल संस्थान को दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को चिन्हित गांवों व नगर क्षेत्रों का सर्वे कर जांच करने को कहा।

उन्होंने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिन गांवों व नगर क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल किल्लत की संभावना अधिक रहती है उन क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई को लेकर जो भी कार्यवाही की जानी है उसकी तैयारियां अभी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की बैठक लेते हुए जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को समय से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को कहा कि हर घर जल प्रमाणन की कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हर घर जल प्रमाणन की कार्यवाही के लिए 15 फरवरी तक 200 का लक्ष्य दिया है।
बैठक में बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 2933 में से 1702 गांवों में पेयजल प्रमाणित हो चुका है। साथ ही 2538 योजनाओं में से 43 कार्य गतिमान पर हैं। जिलाधिकारी ने फरवरी माह में 16 कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य दिया है। वहीं, तृतीय पक्ष निगरानी टीम द्वारा पेयजल गुणवत्ता की जांच कर 321 रिपोर्ट उपलब्ध कराई गयी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट, अधीक्षण अभियंता जल निगम मो. मीशम, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण कुमार, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष मिश्रा, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button