अर्ध कुंभ की तैयारियां अभी से पूर्ण करें: अपर जिलाधिकारी
स्वर्गाश्रम व नीलकंठ में भी अर्ध कुंभ 2027 के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा

पौड़ी। अपर जिलाधिकारी ने हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले अर्ध कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताकि मेले के आयोजन में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे।
बुधवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल ने कहा कि अर्ध कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं का आवागमन स्वर्गाश्रम व नीलकंठ में भी रहेगा और वह स्वर्गाश्रम से होते हुए हरिद्वार तक यात्रा करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि स्वर्गाश्रम में आवश्यक कार्यों और उपकरणों की व्यवस्था के लिए डीपीआर तुरंत तैयार की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक स्वास्थ्य उपकरण और एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही नगर पंचायत जोंक के अधिशासी अधिकारी को स्वर्गाश्रम क्षेत्र के मार्गों की मरम्मत के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा गया। वहीं उन्होंने यातायात व्यवस्था को लेकर परिवहन, पुलिस व लोनिवि के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने को कहा है। उन्होंने कुंभ के दौरान स्वर्गाश्रम व नीलकंठ में श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए लक्ष्मणझूला और नीलकंठ में होने वाले कार्यों के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी तैयारियों के लिए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि डीपीआर शासन को शीघ्र प्रस्तुत की जा सके।
बैठक में डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध, अधीक्षण अभियंता जल निगम मो. मिशम, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान प्रवीण सैनी, एएसपी अनूप काला, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह व उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।











