उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस ने शुरू किया सत्याग्रह, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी बोले, भाजपा राज में कोटद्वार की हुयी दुर्दशा

कोटद्वार। नगर क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने अपने अनेक सर्मथकों के साथ सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ कर दिया है। कांग्रेसजनों के साथ अनेक लोगों ने प्रदेश सरकार के विरूद्व प्रर्दशन कर हल्ला बोला। पूर्व काबीना मंत्री नेगी ने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार निरंतर कोटद्वार क्षेत्र की उपेक्षा करती आई है। लेकिन कोटद्वार क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।

शुक्रवार को तय कार्यकम के अनुसार पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों सहित भारी संख्या में लोग हिंदू पंचायती धर्मशाला में पहुंचे। जहां से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रर्दशन कर तहसील परिसर में पहुंचे। तहसील परिसर में धरनास्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करतेे हुए पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि उनका यह सत्याग्रह आंदोलन जनता का आंदोलन है। उन्होने कहा कि आज कोटद्वार क्षेत्र की जनता आज अपनी मूलभूल समस्याओं से जूझ रही है।

उन्होने प्रदेश की भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि आज कोटद्वार के अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी बनी हुई है। नकल विरोधी कानून बनने के बाद भी आज बार बार पेपर लीक हो रहे है। जिस कारण युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है। वही, घर घर स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार जहां आम जनता का शोषण कर किसी एक विशेष व्यक्ति को लाभ पहुंचा रही है। उन्होने कहा कि राशन कार्ड सत्यापन के दौरान अनेक गरीब व्यक्तियों के भारी भरकम प्रमाण पत्र बनाकर उन्हें सरकारी राशन के वंचित कर दिया गया है। वहीं, नगर निगम ने बेवजह कर लगाकर आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है। पूर्व काबीना मंत्री नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती तो आज उच्चतम न्यायालय में ठोस पैरवी कर लालढांग -चिलरखाल मार्ग को बनवा सकती थी। उन्होने कहा कि कोटद्वार में मेडिकल कालेज का मामला भी आधार में लटका हुआ है। सभा के बाद पूर्व काबीना मंत्री नेगी ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निवारण की मांग की गयी।

इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, पूर्व महापौर हेमलता नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित राज सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता नेगी, पार्षद सूरज प्रकाश कांति, सोनिया नेगी, हिमांशु वर्मा, हेमचंद्र सिंह पंवार, सरदार महेन्द्र सिंह, पूनम कैंतुरा, प्रीति सिंह, गीता सिंह, साबर सिंह नेगी, सुनील सेमवाल आदि कांगे्रसजन समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button