उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन होगा मजबूत : सोफिया फिरदौस

कोटद्वार। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान की जाएगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ब्लाक व बूथ स्तर सहित कार्यकर्ताओं से सलाह ली जाएगी। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक सोफिया फिरदौस ने पत्रकारों से कही।
मंगलवार को बद्रीनाथ स्थित एक होटल में संगठन सृजन अभियान कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उड़ीसा राज्य के कटक बारावली की विधायक सोफिया फिरदौस ने कहा कि उत्तराखंड में अब परिवर्तन लाने की जरूरत है। अब पार्टी में हर वर्ग के नए कार्यकर्ता को जोड़कर पार्टी को मजबूत बनाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं से लेकर ब्लाक स्तर व बूथ स्तर तक भी कांग्रेस कार्यकर्ता की बात सुनकर उनकी सलाह लेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के हित के लिए जो बेहतर होगा उनके द्वारा वह बात हाईकमान में पहुंचाई जाएगी तथा अब हर पदाधिकारियों को जवाबदेही के तहत जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिसकी पार्टी हाईकमान द्वारा प्रतिदिन रिपोर्ट ली जाएगी।
इस दौरान ज्वालापुर हरिद्वार के विधायक राज बहादुर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज भाजपा के विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। भाजपा कांग्रेस को बदनाम करने से नहीं चूक रही है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से समाज के हर वर्ग को साथ लेकर एकजुट रहने की बात कही।
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महेंद्र सिंह नेगी व जगदीश धीमान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी उड़ीसा से विश्वजीत दास समेत महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल, पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे।


