उत्तराखण्डपौड़ीराजनीति

कांग्रेस सत्ता में आने पर अग्निवीर योजना को करेगी समाप्त: सेवानिवृत कर्नल नेगी

अग्निवीर योजना के विरोध में कोटद्वार में कांग्रेसजनों ने आयोजित की बैठक

कोटद्वार। कांग्रेसजनों की एक बैठक अग्निवीर योजना के विरोध में आयोजित की गई। बैठक में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल रामरतन नेगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अग्निवीर योजना का विरोध किया है। सत्ता में आने पर कांग्रेस इस अग्निवीर योजना को समाप्त करेगी।

रविवार को घमंडपुर स्थित एक बारात घर में आयोजित बैठक में पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निवीर योजना लागू कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य व सपनों के साथ खिलवाड़ किया है। वहीं, अग्निवीर योजना से भारतीय सेना कमजोर हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस योजना का विरोध करती रहेगी।

कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निवीर लागू होने से पहले देश के साठ हजार युवाओं ने सेना भर्ती के लिए अपनी सारी शर्तें पूरी कर ली थी। लेकिन इस योजना के लागू होने से उनको फौज में ज्वाइनिंग नहीं दी गई। जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया। उन्होंने कहा कि जो अग्निवीर सेना में भर्ती हो रहे हैं वो मात्र चार साल में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। लेकिन न तो वह पेंशन के हकदार होंगे और न वह पूर्व सैनिक कहलाएंगे। यदि वह देश के लिए शहीद होते हैं तो उनको शहीद का दर्जा भी नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही अग्निवीर योजना का विरोध कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस योजना को समाप्त कर भर्ती प्रक्रिया को पुराने स्वरूप में लाएगी।

बैठक के उपरांत घमंडपुर से लालबत्ती तक अग्निवीर योजना के विरोध में रैली निकाल गई। तत्पश्चात पूर्व काबीना मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर लैंसडाउन के लिया रवाना किया।

बैठक में महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, गोपाल गाड़िया, महिला जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गीता नेगी, बलबीर सिंह पंवार व परवीन रावत समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button