कांग्रेसजनों ने दुर्घटना के दोषी चालक की गिरफ्तारी को लेकर सौंपा ज्ञापन

कोटद्वार। कांग्रेसजनों ने नगर क्षेत्र में हुयी एक सड़क दुर्घटना के दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को जिलाध्यक्ष कांग्रेस विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि दो सप्ताह पूर्व सिद्धबली -सनेह मार्ग पर ईदगाह के नजदीक एक वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार अंजली नामक युवती की मौत हो गयी थी। दुर्घटना के 14 दिन बाद भी दोषी चालक पुलिस गिरफ्त में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पुलिस द्वारा दोषी चालक को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी स्थानीय निवासियों तथा प्रभावित परिवार के साथ मिलकर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेत्री रंजना रावत, बलबीर सिंह रावत, महावीर सिंह, एडवोकेट प्रवेश रावत आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।











