ग्रीष्मकाल में पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए बना कंट्रोल रूम, जारी हुए नम्बर
पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए जनपद स्तर सहित उत्तराखंड जल संस्थान पौड़ी व कोटद्वार कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र गुणवंत ने बताया कि ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किए गये हैं। जिसमें आम जनमानस पेयजल की शिकायत कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकते हैं। जिससे उन क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर का कंट्रोल रूम विकास भवन में स्थापित किया गया है तथा उपभोक्ता दूरभाष नंबर 01368 222970, 7456983864, 7895978117, 9897597742, 8126326610 पर पेयजल संबंधी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
वहीं, नगर निकाय पौड़ी, श्रीनगर, थलीसैंण, जोंक तथा विकास खंड पौड़ी, बीरोंखाल, खिर्सू, एकेश्वर, कोट, पाबौ, पोखड़ा, कल्जीखाल व थलीसैंण के लिए उत्तराखंड जल संस्थान पौड़ी में कंट्रोल स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 01368 222015, 8755069272, 9997186712, 8477873030 जारी किया गया है।
जबकि नगर निकाय कोटद्वार, दुगड्डा व सतपुली और विकास खंड द्वारीखाल, दुगड्डा, यमकेश्वर, रिखणीखाल, जयहरीखाल व नैनीडांडा के लिए उत्तराखंड जल संस्थान कोटद्वार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहाँ दूरभाष नंबर 01382-222219, 6399322568, 9917534516 पर इन क्षेत्रों के लोग पेयजल संबंधी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।










