राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित हुई परिषदीय प्रतियोगिताएं

कोटद्वार। भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद के तत्त्वाधान में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बढचढ कर प्रतिभाग किया गया।

गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में आयोजित भाषण, प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता में राजनीति विज्ञान के स्नातक व स्नात्तकोत्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा. अजय रावत ने छात्र छात्राओ को शीत युद्ध के वैश्विक प्रभावों से परिचित तथा कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराया। शीत युद्ध के वैश्विक प्रभाव विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कु. शालिनी नेगी, कु. वंदना और कु. निकिता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्विट्जरलैंड की राजनितिक व्यवस्था विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कु.अक्षिता प्रथम, कु.अंजलि द्वितीय और कु. मेघा ने तृतीय स्थान पर रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कु. सुनिधि ने प्रथम, कु. शालिनी नेगी द्वितीय व कु. मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में राजनीति विज्ञान की सहायक प्राध्यापक डा. वंदना बहुगुणा ने स्विट्जरलैंड की बहुल कार्यपालिका की विशेषताओं से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया।
इस अवसर पर कला संकाय के डा. उमेश ध्यानी, डा. शिप्रा शर्मा, डा. अर्चना नौटियाल, डा. नेहा शर्मा, डा. मानसी वत्स व डा. वसीम अहमद उपस्थित थे।











