नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र समेत सभासदों ने ली शपथ
पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को किया सम्मानित

सतपुली(जगमोहन डांगी)। नगर पंचायत सतपुली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र चौहान व सभासदों ने पद एंव गोपनीयता की शपथ ली। उपजिलाधिकारी लैंसडौन द्वारा उन्हें शपथ दिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित लोग गायककार अमित सागर के गीतों पर झूमने को मजबूर हो गए।

शुक्रवार को नगर पंचायत के प्रांगण में आयोजित समारोह में उप जिलाधिकारी लैंसडौन शालिनी मौर्य द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र चौहान समेत चारों सभासदों अमित रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत, दीपिका मियां व रिंकी रावत को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाकर शुभकामनाएं दी गयी। इस मौके पर सैकड़ों लोग शपथ ग्रहण के साक्षी बने।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने समस्त मतदाताओं के प्यार व आशीर्वाद का आभार जताते हुए कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार अपने समस्त वायदें पूरे करेंगे। उन्होने कहा कि उनकी पूरी टीम आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा खड़ी रहेगी तथा वह धरातल पर कार्य करके दिखाएंगे।

कार्यक्रम में पूर्व प्रधान जगदंबा डंगवाल द्वारा अध्यक्ष जितेंद्र चौहान समेत समस्त सभासदों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में नगर पंचायत सतपुली का चहुंमुखी विकास होगा। उन्होने तिवारी सरकार के समय इस क्षेत्र में हुए कार्य गिनाते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल में विकास कार्य थम से गए हैं। डा. रावत ने कहा कि भाजपा कोई विकास कार्य नहीं कर रही बल्कि उनके कार्यकाल के छूटे अधूरे कार्य अभी तक भाजपा पूरे नहीं करवा पायी है। उन्होंने उपस्थित युवाओं से अपनी संस्कृति को बचाने व पलायन न करने का आह्वान किया।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमित सागर और साथियों द्वारा चैता की चैतवाली…. समेत रंगारंग गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां देकर मौजूद लोगों को झूमने में मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन अचलानंद डोबरियाल ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी सुंदर सिंह चौहान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजन सिंह रौतेला, आईसीसी सदस्य राजपाल सिंह बिष्ट, संजय कुकरेती, पंकज पोखरियाल, मेहरबान सिंह मियां, नीलम चौहान, आरती देवी, बलबीर सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सुश्री पूनम, कीरत रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, उम्मेद सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट व त्रिलोक सिंह नेगी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।











