उत्तराखण्ड

दंपति ने एक विषय में एक साथ हासिल की पीएचडी उपाधि

कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में 234 शोधार्थियों को मिली उपाधि

कोटद्वार। जनपद के विकासखंड थलीसैंण निवासी एक दंपति ने एक साथ एक ही विषय में शोध कर पीएचडी की उपाधि हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपाधि उन्हें समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु द्वारा प्रदान की गई है।

विकासखंड थलीसैंण के ग्राम हंस्यूडी निवासी दंपति डा. डाली व डा. चन्द्र प्रकाश ने एक साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र विषय में शोध किया था। विगत चार नवम्बर को नैनीताल में आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि द्रौपदी मुर्मू द्वारा उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस दीक्षांत समारोह में कुल 234 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई थी।

डा. डाली ने पीएचडी की उपाथि का श्रेय अपने माता पिता व अपने पति डा. चंद्र प्रकाश को दिया है। डा. डाली के मुताबिक उनके पति डा. चन्द्र प्रकाश नेट एवं जेआरएफ में अहर्ता हासिल की है। जबकि उन्हें खुद नेट में अहर्ता हासिल है। डा. डाली ने नेट में अहर्ता हासिल करने का श्रेय अपने पति को दिया है। वर्तमान में डा. डाली जनपद टिहरी के विकासखंड कीर्तिनगर स्थित राजकीय इंटर कालेज आंछरीखूंठ में समाजशास्त्र के प्रवक्ता पद पर तैनात हैं।

दीक्षांत समारोह में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र रिद्धिम अग्रवाल व आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button