स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में क्रॉस कंट्री दौड़ होगी आयोजित
विभिन्न आयु वर्गों के बालक बालिकाओं में होगी प्रतिस्पर्धा, विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार

पौड़ी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखंड देहरादून एवं जिला प्रशासन पौड़ी के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय पौड़ी द्वारा 14 अगस्त गुरुवार को बालक एवं बालिकाओं के विभिन्न आयु वर्गों में क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता प्रातः 8 बजे कंडोलिया मैदान से प्रारंभ होकर विभिन्न निर्धारित मार्गों पर संपन्न होगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि बालक वर्ग अंडर 14 की दौड़ कंडोलिया मैदान से निदेशक विद्यालय शिक्षा कार्यालय तक फिर वापस कंडोलिया मैदान में आकर संपन्न होगी। बालक वर्ग अंडर 17 की दौड़ कंडोलिया मैदान से सर्किट हाउस तक तथा वापसी कंडोलिया मैदान में संपन्न होगी। जबकि ओपन वर्ग की दौड़ कंडोलिया मैदान से बंतापानी (खाण्डयूसैंण पेट्रोल पम्प) तक आयोजित होगी।
वहीं, बालिका वर्ग में अंडर 14 की दौड़ कंडोलिया मैदान से निदेशक विद्यालय शिक्षा कार्यालय एवं वापसी कंडोलिया मैदान में आकर संपन्न होगी। बालिका वर्ग अंडर 17 की दौड़ कंडोलिया मैदान से सर्किट हाउस तक जाकर वापस कंडोलिया मैदान में संपन्न होगी। जबकि महिला ओपन वर्ग की दौड़ कंडोलिया मैदान से बंतापानी (खाण्डयूसैंण पेट्रोल पम्प) तक आयोजित की जाएगी।
क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर दौड़ प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग की ओर से आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।














