साइबर सेल ने खाते में लौटाई मेहनत की कमाई, पीड़ित के चेहरे में मुस्कान छाई
जनपद में साइबर सेल ठगों से 1.22 करोड़ रूपये की धनराशि पीड़ितों को दिलवा चुकी है वापस

पौड़ी। जनपद की साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 93 हजार रुपए की रकम को वापस करवाया है। यह कार्यवाही जनपद की साइबर सेल श्रीनगर यूनिट द्वारा की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक साइबर सेल श्रीनगर यूनिट में विगत 12 अगस्त को सोहन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा उसके साथ 93 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। उनके द्वारा जब अपने पैसे वापस मांगे गए तो उक्त लोगों ने पैसे लौटाने से इंकार कर उनसे सम्पर्क भी बंद कर दिया है।

साइबर सेल श्रीनगर यूनिट द्वारा इस मामले में गहनता से तकनीकी जांच कर बैंक डिटेल्स खंगाली गई। टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त करते 93 हजार रुपए की धनराशि वापिस पीड़ित सोहन सिंह के खाते में लौटा दी गई।
जनपद की साइबर सेल यूनिटों द्वारा इस वर्ष साइबर/ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में कार्यवाही करते हुए कुल 1 करोड़ 22 लाख 47 हजार 242 रुपए की धनराशि पीड़ितों के खातों में वापस करवाई जा चुकी है।


