उत्तराखण्डक्राइम/दुर्घटनापौड़ी

साइबर धोखाधड़ी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, पांच हजार का था इनामी

पुलिस अन्तर्राज्यीय गैंग के एक सदस्य को पहले ही भेज चुकी है जेल, अन्य की तलाश जारी

पौड़ी। पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी मामले में अन्तर्राज्यीय गैंग के एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस मामले में एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस द्वारा अन्य धोखाधड़ी की इस घटना में लिप्त गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पौड़ी कोतवाली में अक्टूबर वर्ष 2024 को स्थानीय धारा रोड़ निवासी सैंपी भंडारी ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन में क्रिप्टो करेन्सी व माइनिंग ट्रेडिंग एप डाउनलोड करवाकर तथा अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर 9,20,500 रुपए की धोखाधड़ी की गयी है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ धारा -420 भादवि के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की गयी थी। पुलिस ने जांच के दौरान साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह एक सदस्य करन शर्मा को गत माह पानीपत (हरियाणा) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस गैंग का एक अन्य आरोपी अभिषेक शर्मा पुत्र गणेश नारायण बागड़ा निवासी बगरु जयपुर (राजस्थान) को पुलिस द्वारा गत 30 मार्च को जयपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले से अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, मुख्य आरक्षी अनिल बिजल्वाण व आरक्षी गंभीर सिंह शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button