उत्तराखण्ड

साइबर ठगी: पुलिस ने खाते में वापस लौटायी धनराशि, पीड़ित ने जताया आभार

कोटद्वार। पुलिस ने आनलाइन ठगी के शिकार पीड़ित के खाते में शत प्रतिशत धनराशि वापस करायी है। साइबर ठग द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म के नाम पर पीड़ित से दो लाख चालीस हजार रुपए की ठगी की गयी थी। ठगी रकम वापस मिलने पर पीड़ित ने साइबर पुलिस का आभार जताया है।

कोतवाली स्थित साइबर सेल में हिमान्शु वर्मा नामक ब्यक्ति ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से उसे अच्छे मुनाफे का झांसा देकर दो लाख चालीस हजार रुपए की आनलाइन साइबर ठगी की गयी है।

साइबर सेल की टीम द्वारा प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र में त्वरित कार्यवाही कर जांच शुरू की गयी थी। टीम ने अथक प्रयासों से शिकायतकर्ता के खाते में ठगी गयी दो लाख चालीस हजार रूपये की धनराशि वापस करायी है। पीड़ित ने धनराशि वापस मिलने के बाद पुलिस का आभार जताया है।

साइबर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान प्रभारी साइबर सैल, अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा, मुख्य आरक्षी विमला नेगी व मुख्य आरक्षी आशीष नेगी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button