जसवंतगढ़ जिला निर्माण आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया
जिला निर्माण की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कोटद्वार। जसवंतगढ़ जिला निर्माण संघर्ष समिति द्वारा जिला निर्माण की मांग को लेकर चलायी जा रही जनसंवाद यात्रा का दूसरा चरण सम्पन्न हुआ। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं द्वारा विचार ब्यक्त कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
सोमवार को धुमाकोट बाजार में आयोजित गोष्ठी के दौरान वक्ताओं द्वारा जिला निर्माण आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जनपद मुख्यालय पौड़ी से दूरस्थ यह क्षेत्र विकास की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है और यहां विकास को गति देने के लिए पृथक जिला निर्माण आवश्यक है।
समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल राजदर्शन सिंह रावत ने बताया कि 12 फरवरी से शुरू हुई जन संवाद यात्रा सफल रही है। उन्होंने कहा कि 500 किमी की इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिला है। इस दौरान अनेक वक्ताओं द्वारा विचार ब्यक्त किए गए। संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा इस बाबत उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। जिसमें जसवंतगढ़ को पृथक जिला बनाने की मांग की गयी।
ज्ञापन देने के दौरान समिति के संयोजक आरपी ध्यानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल राम रतन नेगी, सेवानिवृत्त कैप्टन जीएस नेगी, उपाध्यक्ष आलम सिंह नेगी, राम प्रसाद नौटियाल, मनीष सुंद्रियाल, भजन सिंह रावत, गोविंद सिंह बिष्ट, शिशुपाल सिंह रावत, सोबन सिंह बिष्ट, योगेश्वर प्रसाद ध्यानी व गिरीश चंद्र देवरानी आदि मौजूद रहे।











