संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग

सतपुली (जगमोहन डांगी)। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में एक्सरे व अल्ट्रासाउंड सुविधा शुरू करने की मांग की है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से जनहित में तत्काल उक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। ताकि उपचार करवाने आए मरीजों को समय के साथ आर्थिक बोझ न सहना पड़े।
जिलाध्यक्ष सोनू कुमार व समाजसेवी डा. विजेन्द्र सिंह उत्तराखंडी ने कहा कि पौड़ी कोटद्वार के बीच बसा सतपुली कस्बा चार विकासखंडों का केंद्र बिंदु हैं। क्षेत्र के ग्रामीण सरकार की लचर स्वास्थ्य सुविधा के अभाव में कोटद्वार या देहरादून जाने को मजबूर होते हैं। जिस कारण इलाज करने गए ग्रामीणों को समय के अलावा आर्थिक बोझ सहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में दो नए चिकित्सकों की नियुक्ति तो हुयी है। लेकिन यहां की लचर स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा जनहित में इस समस्या को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।
इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि फिलहाल कोटद्वार से संयुक्त चिकित्सालय सतपुली के लिए सप्ताह में दो दिन वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
