उत्तराखण्डपौड़ी

युद्ध एवं ऑपरेशन में शहीद सैनिकों के आश्रितों को मिलेगी आर्थिक सहायता

कोटद्वार। युद्ध एवं आपरेशन में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वार विडोज एसोसिएशन शहीद भवन नई दिल्ली द्वारा दस हजार की धनराशि प्रदान की जा रही है।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडाउन लेफ्टिनेंट कर्नल से.नि. वीपी भट्ट ने बताया कि वार विडोज एसोसिएशन द्वारा शहीद सैनिकों के आश्रितों को यह सहायता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे शहीद सैनिकों के आश्रित, जिन्हें यह धनराशि पहले नहीं मिली है। वह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय लैंसडाउन में आवश्यक दस्तावेजों सहित अपना आवेदन अविलंब जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय लैंसडाउन से दूरभाष नंबर 01386 -263149 तथा 01386 -262365 पर संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button