देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति ने लखनऊ में खिचड़ी भोज का किया आयोजन

लखनऊ। देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति कल्याणपुर के तत्वाधान में मकर संक्रांति के अवसर पर मायापुरी में भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित पर्वतीय समाज के लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर देवभूमि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति कल्याणपुर के तत्वाधान में आयोजित खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पर्वतीय समाज के लोगों ने एकत्रित होकर एक दूसरे को मकर संक्रांति व उत्तरायणी की शुभकामनाएं देकर खिचड़ी भोज ग्रहण किया। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड महापरिषद के अध्यक्ष हरीश चंद पंत तथा महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने उत्तराखंड समाज को उत्तरैणी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना और समर्पण व सेवा के भाव को प्रोत्साहित करना था।

देवभूमि समिति ने यह आयोजन न केवल क्षेत्रीय संस्कृति को सहेजने के लिए किया, बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि घर घर खिचड़ी अभियान द्वारा प्राप्त खिचड़ी को महाकुंभ में भी साधु संतों के लिए भेजा जाऐगा तथा दो बसों में देवभूमि परिवार के लोग महाकुंभ में स्नान के लिए जाएंगे।

समिति द्वारा इस अवसर पर समस्त उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखने का आश्वासन दिया गया।उधर, हनुमान मंदिर क्षेत्र, कुर्मांचल नगर, रामलीला मैदान, राम भवन व कल्याणपुर में कचना बिहारी मार्ग तथा इंदिरानगर में भी खिचड़ी का वितरण किया गया। इन स्थानों पर स्थानीय जनता ने भी बड़ी संख्या में शामिल होकर इस पारंपरिक आयोजन को सफल बनाया।











