महाशिवरात्रि पर थानेश्वर महादेव में श्रद्धालु उमड़े, किया जलाभिषेक
मुख्य अतिथि द्वारा टीन शेड का लोकार्पण व पांच मनीषियों को किया गया सम्मानित

कल्जीखाल(पौड़ी)। महाशिवरात्रि का पर्व प्राचीन थानेश्वर महादेव में भव्य तरीके से मनाया गया। मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। इस अवसर पर मौजूद बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रशासक राणां दंपति द्वारा पांच मनीषियों को भी सम्मानित कर नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया गया।

बुधवार को थानेश्वर मंदिर में सुबह से ही कीर्तन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्ति हो गया था। वहीं भारी संख्या में श्रद्धालुगणों द्वारा शिवलिंग में जलाभिषेक किया गया। दोपहर बाद तक मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गयी। वहीं, मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को बतौर प्रसाद भण्डारा वितरित किया गया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे ब्लाक प्रशासक द्वारीखाल महेंद्र सिंह राणा तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रशासक कल्जीखाल बीना राणा का गामीणों द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि राणां दंपति द्वारा मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गयी। तत्पश्चात ब्लाक प्रशासक बीना राणां द्वारा मंदिर परिसर में प्रमुख निधि से तैयार भव्य टीन शेड का लोकार्पण किया गया।

इस मौके पर अतिथि बीना राणां ने मंदिर समिति तथा क्षेत्रीय ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज मुझे महाशिव रात्रि के शुभावसर पर यहाँ दर्शन करने का सौभाग्य मिला।
ब्लॉक प्रशासक कल्जीखाल महेंद्र सिंह राणा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों वे आशीर्वाद से उन्हें पहले भी इस क्षेत्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है तथा वर्तमान में भी वह क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हर प्रयास करेंगे।
मुख्य अतिथियों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पांच मनीषियों, स्वास्थ्य के क्षेत्र में डा. निधि चौहान सीएचसी घंडियाल, इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा कु. पूजा धस्माना, समाजिक कार्यों हेतु आरपी नैथानी, थानेश्वर महादेव मंदिर में बेहतर निर्माण कार्य के लिए रवींद्र सिंह नेगी तथा अध्यक्ष, ग्राम थनुल विकास सम्मेलन दिलीप सिंह नेगी को सम्मानित किया गया।
ब्लाक प्रशासक बीना राणा द्वारा स्थानीय महिला मंगल दलों को एक एक हजार की धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएस नयाल ने तथा संचालन अध्यक्ष मंदिर समिति जगमोहन डांगी ने किया। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत, मुकेश रावत, मंगल सिंह लिंगवाल, सज्जन सिंह नेगी, अर्जुन सिंह पटवाल, रमेश चंद्र शाह, राकेश कुमार, जसवीर रावत, अशोक रावत, उर्मिला देवी, विजय लक्ष्मी रावत समेत भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे।











