उत्तराखण्डधर्म/संस्कृतिपौड़ी

कांवड़ मेले में आये श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर किया गया स्वागत

श्रद्धा, सेवा और समर्पण से गूंजा बाघखाला, हजारों की संख्या में उमड़े शिवभक्त

कोटद्वार। श्रावण मास में शुरू हुई पवित्र कांवड़ यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम -जौंक पधारने पर शिव भक्त कावड़ियों का पुष्पवर्षा के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महादेव के जयकारों और ढोल नगाड़ों के बीच शिवभक्त कावड़ियों की सेवा में समर्पित यह आयोजन पूरे क्षेत्र में आस्था,भक्ति और सौहार्द का प्रतीक बन गया।

शुक्रवार को कांवड़ यात्रा में शामिल हजारों कावड़ियों का बाघाखाल में विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, परमाध्यक्ष परमार्थ निकेतन चिदानन्द सरस्वती मुनि जी महाराज, नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्र के स्थानीय निवासियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने फूलों की वर्षा व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शिव बाबा के जयकारों के साथ कावड़ियों को प्रसाद वितरित भी किया गया। शिव भक्त कांवड़ियों द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।

वहीं, बाघखाला सहित स्वर्गाश्रम-जौंक क्षेत्र, नीलकंठ मंदिर व नीलकंठ मार्ग में शिवभक्त कावड़ियों की सेवा में प्रशासन के अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं। पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था पहले से ही चाक चौबंद की गयी थी।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक बिंदिया अग्रवाल, उप जिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल, उप जिलाधिकारी पौड़ी रेखा आर्य, तहसीलदार यमकेश्वर वैभव जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अंकित राणा, राजस्व निरीक्षक लक्ष्मणझूला सत्यपाल चौहान व राजस्व निरीक्षक यमकेश्वर चित्र सिंह रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button