धीरें चलें, आपका वाहन आ सकता है इंटरसेप्टर के रडार पर
चीला रोड़ पर तीन दर्जन से ज्यादा ओवर स्पीड वाहनों के कटे चालान

कोटद्वार। सावधान! यदि आप ओवर स्पीड में वाहन दौड़ा रहे हैं तो आपके वाहन का कट सकता है चालान। आपका तीव्र गति (ओवर स्पीड) से दौड़ता हुआ वाहन इंटरसेप्टर वाहन के रडार में आ सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में इंटरसेप्टर वाहन की तैनाती की गयी है।

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने बताया कि चीला – पशुलोक बैराज क्षेत्र में तीव्र गति से दौड़ रहे वाहनों पर नजर रखने के लिए इंटरसेप्टर वाहन की तैनाती की गयी है। वाहन मे तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा चीला क्षेत्र में तीव्र गति से वाहन चलाने वाले चालकों को इंटरसेप्ट कर ट्रैक किया जा रहा है। ऐसे वाहनों का आनलाइन चालान मौके पर ही काटा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में चीला -पशुलोक बैराज रोड में वाहनों की ओवर स्पीड के कारण अनेक हादसे हो चुके हैं। नहर में हादसे का शिकार हो जाते हैं। चीला नहर रोड पर कोई सुरक्षा जाली न होने के कारण से भी तीव्र गति वाहन अनियंत्रित होकर नहर में समा जाते हैं। उक्त इंटरसेप्टर वाहन द्वारा एक सप्ताह में तीन दर्जन से अधिक वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाई की गयी है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में इंटरसेप्टर वाहन द्वारा तीव्र गति दौड़ रहे वाहनों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि खुद भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अमित भट्ट हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह,देवेश ओर निर्मल शामिल रहे।











