उत्तराखण्डपौड़ी

राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत महत्त्वपूर्ण विषयों पर हुयी चर्चा

कार्यक्रम में साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए

पौड़ी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय व सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) पौड़ी के सहयोग से सूचना सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता (आईएसईए) परियोजना के तहत राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान मनाया गया।

मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान के तहत जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हेमंत काला द्वारा सुरक्षित इंटरनेट, साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य विज्ञान सुरक्षा उपायों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी।

कार्यशाला में उपस्थित जनों को इंटरनेट सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी, साइबर अपराध, डिजिटल गिरफ्तारी से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी अतुल वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी अतुल भट्ट सहित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों व स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button