जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण

पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने छतरीधार स्थित ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नोडल अधिकारी को साफ सफाई रखने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार वेयर हाउस में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा डबल लॉक, फायर अलार्म, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण पंजिका का अवलोकन भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम नोडल अधिकारी को परिसर के अंदर व बाहर साफ सफाई रखने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सुरक्षा कर्मियों के लिये बने आवासों का भी निरीक्षण कर संबंधित कार्मिकों के आवास में बेड लगाने और शौचालय को साफ सुथरा रखने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने नोडल अधिकारी को सुरक्षा कर्मियों के लिये नियमित रूप से विद्युत और पेयजल की व्यवस्था का विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा उन्होंने अग्निशमन यंत्रों को व्यवस्थित रखने और समय समय पर उनकी जांच करने के निर्देश भी दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी से ईवीएम वेयर में रखे ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह, तहसीलदार दीवान सिंह राणा सहितअन्य उपस्थित थे।












