जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनेक मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, कहा निर्भीक होकर करें मतदान

पौड़ी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया की निगरानी के अलावा उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के साथ विकास खण्ड एकेश्वर के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाटीसैंण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमोठा, राजकीय इंटर कॉलेज मेटाकुंड, प्राथमिक विद्यालय बौसालधार तथा मलेठी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए मतदान केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, रैम्प, शौचालय एवं शेड का जायजा लिया, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं और महिलाओं की सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिये।

उन्होंने बूथों में तैनात कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिये कि मतदान केंद्र और आसपास के क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी अवांछित व्यक्ति मतदान केंद्र में प्रवेश न करे।

जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को मतदान कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
इस दौरान तहसीलदार चौबट्टाखाल करिश्मा जोशी, विकास खण्ड अधिकारी एकेश्वर नरेश चंद्र सुयाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।














