उत्तराखण्डपौड़ी

मतदान के दिन 24 व 28 जुलाई को रहेगा अवकाश: जिला निर्वाचन अधिकारी

संबंधित विकासखंड के शासकीय, अशासकीय कार्यालय एवं संस्थान रहेंगे बंद

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दिन संबंधित विकासखण्डों में अवकाश रहेगा। अवकाश के संबंध में उत्तराखण्ड शासन व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी(पं) स्वाति एस भदौरिया ने अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत विकासखंडवार प्रथम चरण के मतदान दिवस 24 जुलाई (गुरुवार) एवं द्वितीय चरण के मतदान दिवस 28 जुलाई (सोमवार) को सम्बन्धित विकासखण्डों के क्षेत्रांतर्गत स्थित शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्ध-निकायों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों व मजदूरों का मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त तिथियों में निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार भी बन्द रहेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी(पं) भदौरिया ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि समस्त मतदाता 24 जुलाई एवं 28 जुलाई को अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने में अपना योगदान दें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button