जिला स्तरीय निर्यात समिति की बैठक संपन्न, उद्यमियों को किया प्रोत्साहित
बैठक में निर्यात नीति व योजनाओं की विस्तृत जानकारी की साझा

कोटद्वार। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशानुसार जिला स्तरीय निर्यात समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उद्यमियों को सरकार की उद्योग नीतियों की विस्तृत जानकारी देकर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

शुक्रवार को सिताबपुर स्थित जिला उद्योग केंद्र के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र सोमनाथ गर्ग द्वारा की गई। बैठक में दीपक मुरारी संयुक्त निदेशक उद्योग निदेशालय द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर उत्तराखण्ड निर्यात नीति -2021 एवं उत्तराखण्ड स्टार्टअप नीति -2023 पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही भारत सरकार के विभिन्न विभागों ने भी वर्चुअल रूप से सहभागिता की।

बैठक में भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (फियो) नई दिल्ली की उप निदेशक मनीषा झा द्वारा फियो की भूमिका पर प्रकाश डाला गया। वहीं, संतोष नौटियाल उप निदेशक आयुष निर्यात संवर्धन परिषद नई दिल्ली द्वारा आयुष उत्पादों के निर्यात की संभावनाओं पर जानकारी दी गई। बैठक में अमित मोहन सहायक निदेशक एमएसएमई मंत्रालय हल्द्वानी ने उद्यमियों को केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान स्थानीय स्तर पर उद्यमियों ने भी अपने सुझाव देकर समस्याओं से अवगत कराया।
सिडकुल निर्माता संघ ग्रोथ सेंटर सिगड्डी के सचिव विवेक चौहान ने अपने अनुभव साझा करते हुए जनपद के उद्यमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्यात की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद पौड़ी आयुष व हर्बल के क्षेत्र में काफी आगे है। सरकार द्वारा उद्यमों को बढ़ाने के लिए यहां स्टार्टअप नीति लागू की गई है। उन्होंने बताया कि यह जनपद उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए काफी कार्य कर रहा है।
महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने बैठक में उपस्थित समस्त प्रतिभागी इकाइयों, निर्यातकों एवं निर्यात में रुचि रखने वाले उद्यमियों का आभार व्यक्त कर उन्हें निर्यात के क्षेत्र में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक में जिला विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अमरदीप सिंह भाटिया डीपीआर दिल्ली, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से तथा सहायक प्रबंधक योगेन्द्र नाथ, सहायक प्रबंधक आकांक्षा गुसाई, प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद आर्य, विवेक चौहान सिडकुल निर्माता संघ व पूरे जनपद के उद्यमी उपस्थित थे।


