11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर लक्ष्मणझूला स्थित कैंप कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों बैठक ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि योग दिवस केवल खानापूर्ति बनकर ना रहे, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

शुक्रवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने निर्देश दिए कि योग से जुड़े प्रभावशाली व्यक्तियों, संस्थाओं एवं प्रशिक्षकों का विस्तृत डेटाबेस तैयार किया जाए। जिससे उनके अनुभव और योगदान का योग कार्यक्रमों में प्रभावी रूप से उपयोग किया जा सके। उन्होंने द्वारीखाल क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वैदिक विलेज को योग पर्यटन के रूप में प्रमोट करने पर जोर दिया। इसके साथ ही योग की वैश्विक राजधानी ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर क्षेत्र में एक योग पार्क की स्थापना के लिए भूमि चयन का कार्य प्रारंभ करने हेतु उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को दिये गये।
जिलाधिकारी डा. चौहान ने स्पष्ट किया कि इस वर्ष योग दिवस केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए। बल्कि इसे व्यापक और प्रभावी ढंग से मनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनायी जाए। इस क्रम में उन्होंने जेल में बंद कैदियों के लिए सात दिवसीय विशेष योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों को योग कार्यक्रमों से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, एनआईआईटी, मेडिकल कॉलेज और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रत्यक्ष रूप से शामिल करने को कहा। साथ ही जिले के सभी नशामुक्ति केंद्रों को भी योग दिवस कार्यक्रमों में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कहा कि पौड़ी जनपद की वन्य संपदा, इकोसिस्टम और भौगोलिक परिस्थितियां योग प्रेमियों को एक आदर्श वातावरण प्रदान करती है। जिसे सुनियोजित ढंग से प्रस्तुत कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट किया जाएगा। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने अपने विभागों में कर्मचारियों के साथ योग अभ्यास का आयोजन सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. शैलेन्द्र पाण्डे, डा. अनुज कुमार, डा. राकेश सेमवाल, डा. संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।











