उत्तराखण्डपौड़ी

जिलाधिकारी ने किया शस्त्र पटल का निरीक्षण, पंजिकाओं को व्यवस्थित रखने के दिये निर्देश

पंजिका में खामियां पाए जाने पर पटल सहायक को लगायी फटकार

पौड़ी। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिला कार्यालय में शस्त्र एवं अतिरिक्त शस्त्र पटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटल सहायकों द्वारा पंजिकाओं को व्यवस्थित रूप से न रखने पर गहरी नाराजगी जतायी और सख्त चेतावनी जताते हुए समस्त पंजिकाएं सुनियोजित ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने भिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। इस दौरान एक पंजिका में पृष्ठ सत्यापित न होने पर उन्होंने असंतोष जताते हुए मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन पंजिकाओं के पृष्ठ सत्यापित नहीं किए गए हैं उन्हें तुरंत सत्यापित किया जाय। वहीं, मजिस्ट्रियल जांच से संबंधित पंजिका में भी खामियां पाए जाने पर संबंधित पटल सहायक को फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दस दिनों के भीतर समस्त अधूरे कार्यों को पूर्ण करें। जिसके बाद पुनः निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि समस्त फाइलों को विषयवार अलग अलग तैयार किया जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा. चौहान ने पटाखों के नवीनीकृत लाइसेंस, गन लाइसेंस, विद्युत विभाग से संबंधित फाइलें, पुलिस व तहसील से प्राप्त जांच पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिये कि समय समय पर कार्यालय के विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते रहें और पायी गयी कमियों को तत्काल दूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी फाइल अनावश्यक रूप से लंबित न रखी जाय।

निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कुसुम तड़ियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अजीत रावत व संबंधित पटल सहायक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button