जिलाधिकारी ने कंडी गांव में योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों से किया संवाद
चरधार विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था, मिड-डे मील व स्वच्छता का लिया जायजा

पौड़ी। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में विकासखंड पौड़ी की ग्राम पंचायत कंडी में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत खुली बैठक आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा वित्तीय वर्ष 2026 -2027 हेतु कार्ययोजना का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुने। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक त्वरित रूप से पहुंचाना है। जिलाधिकारी ने आजीविका से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम स्तर पर आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी विभाग परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें।

उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत भवन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय पटवारी का नाम व फोन नंबर अनिवार्य रूप से अंकित किया जाए। उन्होंने उद्यान पर्यवेक्षक को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में पौध वितरण संबंधी सूचना बोर्ड लगाया जाए, जिस पर यह स्पष्ट रूप से अंकित हो कि कौन सी पौध किस माह में वितरित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण आजीविका पर फोकस करते हुए डेयरी विकास पर महिलाओं से संवाद किया। महिलाओं द्वारा रुझान दिखाने पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को कुंडी ग्राम पंचायत को डेयरी क्लस्टर के रूप में विकसित करने तथा बाल विकास विभाग को नंदा गौरा योजना की लाभार्थी के दस्तावेज पूरे करवाकर त्वरित लाभ देने के निर्देश दिए।
बैठक में ग्रामीणों द्वारा सड़क व पैदल मार्गों की मरम्मत, निर्धारित मार्ग पर नियमित बस सेवा संचालित करने संबंधी समस्याएं रखी गयी। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं की सफलता तभी संभव है जब ग्रामीण इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योग्य पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित विभागीय प्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी योजनाओं की जानकारी साझा कर मौके पर ही योग्य लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

बैठक के पश्चात जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चरधार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति पंजिका, अवकाश पंजिका, निरीक्षण पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन कर संबंधित शिक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालय में किए जा रहे प्रत्येक कार्य का नियमित अभिलेखीकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने पंजिकाओं का संधारण ठीक करने तथा अवकाश पंजिका संधारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षा कक्षों, मिड-डे मील किचन, स्टोर व खेल कक्ष आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मिड डे मील के मेन्यू के अनुसार सब्जी न बने होने पर नाराज़गी जतायी तथा मिड-डे मील मेन्यू तैयार कर उसे प्रदर्शित करने एवं बच्चों को उसी मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फोर्टिफाइड मिल्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पायी गयी त्रुटियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों और निबंधों का निरीक्षण किया तथा उनसे संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने संबंधित शिक्षक को निर्देश दिए कि विद्यालय के लघु मरम्मत कार्यों को बोर्ड पर प्रदर्शन करें ताकि उसकी निगरानी आसान हो सके।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, खंड विकास अधिकारी धर्मपाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा, उद्यान पर्यवेक्षक प्रियंका जोशी, बाल विकास विभाग से सुषमा रावत, ग्राम प्रधान सुरेश लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय ग्रामीण तथा विद्यालय निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक गिरीश सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
