उत्तराखण्डपौड़ी

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

तीन दिवसीय शहीद मेले का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

कोटद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री कल मंगलवार को दुगड्डा में तीन दिवसीय शहीद मेले का शुभारंभ करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को लेकर कार्यक्रम स्थल दुगड्डा व डाडामंडी हेलीपैड का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक ब्यवस्थाऐं पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेजयल, शौचालय समेत कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर  सभी तैयारियां व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने सैफ हाउस का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सैनी तथा तहसीलदार साक्षी उपाध्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button