जिलाधिकारी ने जनविरोध के चलते व्यासघाट में शराब की दुकान नहीं खोलने के दिए निर्देश
नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

पौड़ी(जगमोहन डांगी)। विकास खंड कोट के ब्यासघाट में शराब की दुकान खोले जाने की सूचना जारी होने पर नाराज ग्रामीणों ने पौड़ी में जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे ग्रामीणों ने धार्मिक महत्तव बताते हुए दुकान खुलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाई कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को क्लेक्ट्रेट परिसर में विधायक राजकुमार पोरी के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने ब्यासघाट में शराब की दुकान खोलने का विरोध कर जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि ब्यासघाट को पुराणों में इंद्रप्रयाग नाम की उपमा दी गयी है। यहां वेदों के रचियता महर्षि ब्यास का प्राचीन मंदिर भी है। ब्यासघाट चार धाम पैदल यात्रा का मुख्य पड़ाव होने के कारण यह धार्मिक, पौराणिक व सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस घार्मिक स्थान पर शराब की खोलना शुभ संकेत नहीं है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ब्यासघाट में शराब की दुकान खोली गयी तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

जिलाधिकारी ने ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाई करते हुए ब्यासघाट में शराब की दुकान नहीं खोलने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाई कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत नौगाँव की प्रशासक अनीता देवी, पूर्व प्रधान राम तीरथ बिष्ट, समाजिक कार्यकर्ता संजय बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण मोहन तड़ियाल, कमलेश चौहान, बृजमोहन पोखरियाल, रामचंद्र सिंह, हेमंती देशवाल, स्वामी पुरूषोतम देव, अनिल चौहान, उप प्रधान सुनील तड़ियाल, बलवंत सिंह रावत, रेखा देवी, पूजा देवी, पार्वती देवी, सुलोचना देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।










