उत्तराखण्डपौड़ी

विभागाध्यक्ष शादीशुदा कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल में पंजीकरण करवाएं: जिलाधिकारी


पौड़ी। समान नागरिक संहिता पोर्टल पर शादीशुदा कार्मिकों के पंजीकरण की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को यूसीसी पर पंजीकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मुख्य भूमिका में रहने के निर्देश दिये हैं।

जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने जिला स्तरीय समस्त विभागध्यक्षों को निर्देश दिये कि अधीनस्थ सभी शादीशुदा कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण करवाएं।

जिलाधिकारी ने पंजीकरण में उपजिलाधिकारियों व पुलिस विभाग की धीमी प्रगति पर चेतावनी दी है। जबकि लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई पौड़ी, कृषि विभाग व होमगार्ड विभाग के अधिकारियों की सुस्ती पर माह मार्च का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने यूसीसी पर पंजीकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को मुख्य भूमिका में रहने के निर्देश दिये हैं। बैठक में उन्होंने वन व चिकित्सा विभाग की प्रगति को देखते हुए सम्बंधित अधिकारियों के रोके गये वेतन को आहरित करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पारुल गोयल, जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित डुबरिया सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button