उत्तराखण्डपौड़ी

मालन पुल के कार्यों में लाएं गति: जिलाधिकारी

अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा के वेतन आहरण पर रोक लगाने के दिए निर्देश

पौड़ी। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने कोटद्वार स्थित क्षतिग्रस्त मालन पुल के निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान पुल निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य की गति तेज की जाए और शीघ्रता से पुल निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की प्रत्येक प्रगति की जानकारी फोटोग्राफ सहित नियमित रूप से प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी डा. चौहान ने कहा कि स्थानीय जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मालन पुल का कार्य शीघ्र पूर्ण होना अत्यावश्यक है, जिससे लोगों को नदी पार करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चन्द्रपाल सिंह चन्द

संपादक - देवभूमि दर्पण
Back to top button